तल्ख होना शुरू हुए गर्मी के तेवर, सड़कों पर डटे पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराने पड़े छाते

सूर्यनगरी में गर्मी के तेवर तल्ख होना शुरू हो गए है। जोधपुर शहर में सुबह के समय चली हल्की आंधी के कारणआसमान में चढ़ी हल्की धूल भी दोपहर होने तक बैठ गई। दोपहर तक खुले में धूप बहुत चुभने लग गई और बाहर खड़ा रहना मुश्किल हो गया। लॉक डाउन के कारण घरों में बैठे लोगों को गर्मी का इतना अहसास नहीं हुआ, लेकिन लोगों को बाहर निकलने से रोकने के लिए सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद दोपहर तक सड़क पर डटे पुलिसकर्मियों के पास छोटे-बड़े छाते पहुंचाए गए ताकि वे गर्मी से बचाव कर पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे। 



शहर में दो दिन से तापमान 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। सुबह के समय महसूस होने वाली गुलाबी सर्दी का अहसास अब गायब हो चुका है। अप्रेल से प्रथम सप्ताह में तापमापी का पारा ऊपर चढ़ने की ओर अग्रसर है। शहर में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री। अब अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर भी कम होना शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में अगले कुछ दिन में गर्मी का असर बरकरार रहेगा। जोधपुर शहर में आज तड़के हल्की आंधी शुरू हो गई थी। इस कारण आज सुबह लोगों के बाहर निकलते ही धूल भरे झोंकों ने उनका स्वागत किया। दस बजने तक आंधी का दौर थम गया। आंधी के कारण एक बार लगा कि आज गर्मी कम रहेगी। आसमान में चढ़ी धूल गर्मी को थाम लेगी, लेकिन दोपहर होने तक मौसम साफ हो गया और गर्मी बढ़ गई। Coronavirus: Indian airlines cancel international routes ...