शहर के 5 लोगों ने कोरोना को किया पराजित, आज अस्पताल से लौटेंगे घर

शहर में शनिवार को एक साथ 7 नए कोरोना संक्रमित मिलने से मचे हड़कंप के बीच एक राहत भरा समाचार भी मिला। पहले से अस्पताल में भर्ती 10 मरीजों में से 5 पूरी तरह से ठीक हो चुके है। इन सभी 5 का सैकंड रिपीट सैंपल भी निगेटिव आया है। जबकि पाली से यहां लाकर भर्ती किए गया एक युवक ठीक होकर अपने घर लौट चुका है। जोधपुर शहर के ठीक हो चुके पांच मरीजों को रविवार दोपहर घर भेजे जाने की संभावना है। 


जोधपुर शहर में तुर्की से लौटने के बाद सबसे पहले कोरोना संक्रमित हुए हिमांशु व उसके चाचा-चाी पूरी तरह से ठीक हो चुके है। इसके अलावा लंदन से लौटे दो दोस्त मयंक पुरोहित व चंद्रभानसिंह भी पूरी तरह से ठीक है। इनको अस्पताल के सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि पाली से यहां लाए गए ढोला गांव निवासी माधोसिंह को दो दिन पूर्व घर भेजा जा चुका है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा ने बताया कि ये पांचों अब ठीक हो चुके है। इनका दूसरा रिपीट सैंपल भी निगेटिव आया है। ऐसे में अब इन्हें घर भेज दिया जाएगा। ये लोग अपने घर में ही अगले कुछ दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे। 


कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके इन पांच में से तीन युवा है। इन युवाओं का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों उनका बेहद अच्छे से ख्याल रखा। उनके बेहतरीन इलाज और पॉजिटिव सोच के दम पर वे कोरोना को पराजित करने में कामयाब हुए है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना का एकमात्र उपाय इससे बचाव ही है। ऐसे में सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन करे।